फतेह लाइव, रिपोर्टर
जूनियर ग्रुप टांगराईन के तत्वाधान में दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आरंभ सोमवार को किया गया। दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 16 क्रिकेट टीमों के खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 8001 रू और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 6001रू से पुरस्कृत किया जाएगा।
यह भी पढ़े : Sonari Gurudwara : संगत ने बाला प्रीतम को प्रकाश दिहाड़े पर किया याद
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि के रूप में उपस्थित मुखिया देवी कुमारी भूमिज ने किया। साथ में उपस्थित रहे ग्राम प्रधान मंगल पान, प्रीतम राय, संदीप, पालित, बृहस्पति मुंडा, सेंटू मंडल ,सुब्रत मंडल, पिंटू भगत ,आनंदो पान, अभय दास, अमित दास, नरेश खंडवाल, संतोष खंडवाल आदि।