फतेह लाइव, रिपोर्टर.
श्यामा प्रसाद हाई स्कूल एलुमनी एसोसिएशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन 2012 से किया जा रहा है। पहले शिविर में 30 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया था। साल दर साल यह संख्या बढ़ती गई और पिछले शिविर में 100 यूनिट से अधिक रक्त संग्रहित किया गया।
यह भी पढ़े : Potka : जूनियर ग्रुप टांगराईन के तत्वाधान में दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता आरंभ
इस साल का रक्तदान शिविर 11 अगस्त को विवेकानंद मिलन संघ क्लब हॉल, प्रमथानगर, परसुडीह, टाटानगर जमशेदपुर में आयोजित किया गया है। इसे लेकर रविवार को एसोसिएशन के सदस्यों ने बैठक की और अधिक से अधिक रक्तदाताओं को शिविर तक लाने की रणनीति बनाई।