फटेह लाइव, रिपोर्टर.
गोलमुरी थाना अंतर्गत पुलिस लाइन में सोमवार सुबह करंट की चपेट में आकर वृद्ध की मौत हो गई. मृतक की पहचान गोलमुरी गाड़ाबासा निवासी 65 वर्षीय खेमलाल निषाद ले रूप में की गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मृतक ले परिजनों को दी. इधर, सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और टाटा स्टील यूआईएसएल पर आरोप लगाने लगे. इधर, सूचना पाकर गोलमुरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम ले लिए भेज दिया.
खेमलाल के पोते हिमांशु ने बताया कि उनके दादा काफी समय से पुलिस लाइन में पानी ला मोटर चलाने का काम करते थे. आज भी वे काम पर गए थे. पुलिस सुबह 11 बजे पुलिस लाइन से सूचना मिली कि दादा (खेमलाल) को करंट लग गया है. सूचना पाकर जब वह मौके पर पहुंचा तो उनके दादा झाड़ियों में गिरे हुए थे. उनका शरीर अकड़ा हुआ था. पास ही बिजली का एक तार गिरा हुआ था. मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी. वहीं टाटा स्टील की एक गाड़ी मौजूद थी जो गिरे हुए तार को उठाकर ले जा रही थी. हिमांशु ने कहा कि टाटा स्टील की लापरवाही से ही उनके दादा की मौत हुई है.