फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सुंदरनगर चौक के निकट स्थित मां काली ज्वेलर्स में बुधवार को अचानक से आग लग गई. घटना की भनक पड़ोस के दुकानदारों को तब लगी थी जब बंद दुकान के भीतर से धुंआ निकलने लगी थी. इसके बाद ज्वेलर्स मालिक को घटना की जानकारी दिन के 3 बजे मिली.
वेट मशीन से लगी थी आग
घटना के बारे में मां काली ज्वेलर्स के मालिक अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि सुबह दुकान खोलने के बाद दोपहर के समय बंद किया गया था. तब गलती से वेट मशीन चार्ज में लगा हुआ ही छूट गया था. इस कारण पहले वेट मशीन में आग लगी थी.
एसी को भी ले लिया अपनी चपेट में
वेट मशीन में आग लगने के बाद एसी को भी अपनी चपेट में ले लिया. इसके साथ ही दुकान के भीतर लगे शीशे भी टूट गए. सूचना पर सुंदरनगर थाना प्रभारी जांच में मौके पर पहुंचे हुए थे.
50 हजार का नुकसान
आगलगी की घटना में ज्वेलर्स मालिक को करीब 50 हजार रुपये तक का नुकसान हुआ है. समय पर घटना की जानकारी मिल जाने के कारण कम नुकसान हुआ है अन्यथा पूरी दुकान को ही आग अपनी चपेट में ले लेता.