फटेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड विधानसभा सत्र के शून्यकाल के दौरान गुरुवार को अपनी बात रखते हुए विधायक मंगल कालिंदी ने कहा की अध्यक्ष महोदय, जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत बोड़ाम एवं पटमदा अंचल में बिजली गुल हो जाने की विकट समस्या है, जिस कारण ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन करने के साथ-साथ किसानों को भी अपने कृषि यंत्र चला पाने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।
बिजली गुल की समस्या से सबसे ज्यादा प्रभावित उक्त अंचल के पहाड़ो तथा जंगलों में रहने वाले अदिम जनजाति, सबर आदिवासी समुदाय के लोगों को होती है एक ओर जहाँ उक्त अंचल के लोग बिजली गुल रहने की समस्या से परेशान रहते है, वही दूसरी ओर बिजली विभाग के द्वारा उपभोक्ताओं को ससमय बिजली बिल नहीं देने एवं 03 से 05 महीनों बाद बिजली विभाग द्वारा एक मुश्त बिजली बिल भेजने तथा उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल नहीं दे पाने की स्थिति में विभाग द्वारा बिना नोटिस के बिजली काट देने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अतः मैं आसन के माध्यम से अपार लोकहित में उक्त अंचलों में बिजली गुल की समस्या से निजात पाने तथा विभाग द्वारा उपभोगताओं को ससमय बिल देने हेतु सरकार से मांग करता हूँ।