फतेह लाइव, रिपोर्टर.
शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था युवा बुद्धिजीवी सेवा समिति ने अपना वादा निभाते हुए शुक्रवार को साकची गुरुद्वारा कमेटी को दो कंप्यूटर और एक सिलाई मशीन भेंट की. कंप्यूटर से जहां स्कूली बच्चों को ज्ञान दिया जायेगा. वहीं सिलाई मशीन से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जायेगा. गुरुद्वारा साहेब में समिति के अध्यक्ष तरुण डे के जन्मदिन के अवसर पर प्रधान निशान सिंह को उक्त सामग्री भेंट की गई. इस दौरान केक काटकर तरुण डे का जन्मदिन मानते हुए उनकी लंबी आयु की कामना की गई.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : चुनाव के समय भाजपा को बंगलादेशी घुसपैठियों की आ रही है याद – डॉ. अजय कुमार
प्रधान निशान सिंह ने समिति का धन्यवाद करते हुए कहा कि वाहेगुरु समिति के सदस्यों और खासकर अध्यक्ष तरुण डे पर अपनी कृपा बनायें रखें, ताकि वह समाज हित में बढ़चढ़ कर सहयोग करते रहें. तबियत खराब होने के कारण अध्यक्ष तरुण डे इस मौके पर उपस्थित नहीं हो सके, लेकिन पिछले दिनों संगत के समक्ष किये गए वादे को पूरा किया. स्कूल के सचिव सुखविंदर सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया, जबकि प्रधानाध्यापक संतोष सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया. इस मौके पर समिति के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र दास, सुभाष प्रामाणिक, अनुपम कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष शशि राणा, सचिव अनुभव कुमार और गुरुद्वारा से मध्य विद्यालय के सचिव अजायब सिंह बरियार, त्रिलोचन सिंह, सतबीर सिंह रोमी, प्रीतपाल सिंह, शिक्षिका परमजीत कौर और विद्यार्थी उपस्थित थे.