फतेह लाइव, रिपोर्टर.











जमशेदपुर के नरभेराम स्कूल में लायंस इंटरनेशनल का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें झारखंड और बिहार के 90 क्लबो के विभिन्न प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पास्ट इंटरनेशनल डायरेक्टर डॉ वीके लाडिया जो की उदयपुर से है। कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्होंने लायंस क्लब कि प्रशासनिक टीम की विधिवत शपथ ग्रहण समारोह करवाया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला पाल राहुल वर्मा के द्वारा किया गया।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : सिदगोड़ा पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान चलाया, लोगों का मिला सहयोग
मुख्य रूप से जरा 322 ए के सभी पूर्व जिला पाल कार्यक्रम में शामिल थे। वाइस गवर्नर संजय कुमार डाल्टेनगंज से और वाइस गवर्नर मजूमदार रांची से कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन 322 ए की जिलापाल सीमा बाजपेई और उनकी संपूर्ण टीम द्वारा किया गया था। कार्यक्रम में कुल मिलाकर 350 लायंस क्लब के सदस्य शामिल हुए।