फतेह लाइव, रिपोर्टर.
टाटानगर स्टेशन के प्लेटफॅार्म नंबर चार पर आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान ट्रेन और प्लैटफार्म के बीच गिरकर सीआरपीएफ जवान 45 वर्षीय के झा घायल हो गए. घटना के बाद स्टेशन में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मौके पर मौजूद कांवरियों द्वारा शोर मचाने पर चालक ने ट्रेन रोक दी, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया. झा के शरार पर कई गंभीर चोटें आई है.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : सिदगोड़ा में बंद क्वार्टर से भारी मात्रा में शराब बरामद
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे प्लेटफार्म नंबर चार में आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस में चढ़ने के क्रम में के झा प्लैटफार्म को ट्रेन के बीच गिर गए. सूचना पाकर स्टेशन ड्यूटी रेलकर्मियों के साथ आरपीएफ की महिला जवान मौके पर पहुंची. स्टेशन मास्टर ने तत्काल टाटानगर रेलवे अस्पताल से डॉक्टर को प्लेटफार्म पर बुलाया. मालूम हो कि रेलवे यात्रियों को चलती ट्रेन पर चढ़ने या उतारने से रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाती है।