– हटिया से ट्रेनिंग लेकर लौटे टाटानगर के रेल कर्मचारी










फतेह लाइव, रिपोर्टर.
टाटानगर स्टेशन स्थित वॉशिंग लाइन नंबर एक में वंदे भारत ट्रेन के मेंटेनेंस के लिए ट्रैक्शन तार लगाने का काम शुरू हो गया है, ताकि 10 अगस्त तक चक्रधरपुर से कोच को टाटानगर वॉशिंग लाइन लाकर धुलाई और मरम्मत की जा सके। इसके बाद वंदे भारत कोच के ट्रायल की तैयारी है। टाटानगर कोचिंग डिपो के कर्मचारी हटिया से वंदे भारत के मेंटेनेंस की ट्रेनिंग लेकर लौट आए और अब दूसरे रेलकर्मी को ट्रेनिंग देंगे।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : एक्सएलआरआइ में 26 व 27 अगस्त को होगा “एचआर फॉर गुड” कॉन्क्लेव
– 15 से पटना के लिए वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी
मालूम हो कि टाटानगर से 15 अगस्त तक पटना के लिए वंदे भारत चलाने की योजना है। इससे दक्षिण पूर्व जोन 22 करोड़ रुपये खर्च कर टाटानगर के वॉशिंग लाइन नंबर एक को वंदे भारत ट्रेन के लिए अपग्रेड कर रहा है। रेलवे बोर्ड या दक्षिण पूर्व जोन में अभी वंदे भारत ट्रेन को झंडी दिखाने का दिन तय नहीं है। जानकार बताते हैं कि बिहार, पटना, ओडिशा और ब्रह्मपुर मार्ग पर वंदे भारत ट्रेन दौड़ेगी। चाईबासा होकर ओडिशा मार्ग में यात्रियों की मांग के अनुसार यूपी बनारस मार्ग पर वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना है। मालूम हो कि पहले टाटानगर-पुरी वंदे भारत ट्रेन चलाने का सर्वे हुआ था, लेकिन पुरी स्टेशन के कोचिंग विभाग ने खुर्दा मंडल मुख्यालय में पत्र भेजकर वंदे भारत के लिए वाशिंग लाइन खाली नहीं होने का मुद्दा उठाया। इससे टाटानगर-ब्रह्मपुर वंदे भारत ट्रेन पर सहमति बनी है।