चुनाव जीतने के बाद नामदाबस्ती इलाके में निकाला जुलूस, महिलाओं में दिखी खासा खुशी
फ़तेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के नामदाबस्ती गुरुद्वारा के प्रधान पद के लिए रविवार को हुए चुनाव में जत्थेदार दलजीत सिंह ने 88 वोटों से जीत दर्ज करते हुए विपक्ष को पानी पानी कर दिया. दलजीत सिंह का चुनाव चिह्न शेर छाप था. उन्हें कुल 282 वोट मिले, जबकि प्रतिद्वन्दवी अवतार सिंह (तराजू छाप) को 194 वोटों पर संतोष करना पड़ा. कुल 577 वोटरों में 476 ने मत का प्रयोग किया. इसमें छह मत रद्द किये गए. नामदाबस्ती का यह चुनाव रोचक इसलिए होता है कि प्रधान कोई भी रहे, लेकिन डांगा परिवार और गुलशन सिंह के लिए मूंछ कि लड़ाई रहती है. दलजीत की जीत से डांगा परिवार का दबदबा एक बार फिर से कायम रहा. विपक्ष से जगतार सिंह का जोर भी पूरे समीकरण में धराशाही हो गया.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : लोक जनशक्ति पार्टी महानगर अध्यक्ष रवि चौरसिया और सचिव बने महेंद्र कुमार श्रीवास्तव
हल्के हो हंगामे के बीच चुनाव कार्य हुआ संपन्न
पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत नामदाबस्ती गुरुद्वारा के पास हॉल में सुबह नौ बजे से वोटिंग शुरु हुई. शाम चार बजे तक मतदान हुआ. 4.15 बजे मतगणना शुरु हुई और 4.50 बजे रिजल्ट घोषित कर दिया गया. चुनाव प्रक्रिया के दौरान हल्का हो हंगामा होता रहा. वोटर लिस्ट में कई मतदाताओं के नाम, पिता का नाम मैच नहीं हुए.
इक्का दुक्का लोगों ने थोड़ा विरोध किया, लेकिन जिला प्रशासन की ओर से नियुक्त दंडाधिकारी रवि भारती और सीजीपीसी से नियुक्त मुख्य चुनाव पदाधिकारी परविंदर सिंह सोहल ने अपनी सूझबुझ से सब कुछ संभाले रखा. दोनों उम्मीदवारों ने भी उनका सहयोग किया. चुनाव पदाधिकारी तरनप्रीत सिंह बन्नी भी निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए डटे हुए थे. दलजीत सिंह की ओर से पोलिंग एजेंट रंजीत सिंह और सरबजीत सिंह, जबकि अवतार की ओर से बाबा रंजीत सिंह और सुखविंदर सिंह मौजूद थे, जो वोटरों को पहचानते हुए उनकी वोटिंग बना रहे थे.
दंडाधिकारी और सीजीपीसी टीम ने दिया जीत का सर्टिफिकेट
वैसे तो चुनाव प्रक्रिया को देखने के लिए सीजीपीसी टीम दौरे पर रही, लेकिन जीत की घोषणा के बाद प्रधान भगवान सिंह पहुंचे. दंडाधिकारी के साथ उन्होंने दलजीत सिंह को जीत का सर्टिफिकेट प्रदान किया. इसके बाद गुरुद्वारा परिसर में अरदास हुई. वाहेगुरु का शुक्राना किया. यहां विशेष कर टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष एवं सीजीपीसी के चेयरमैन गुरमीत सिंह तोते पहुंचे और दलजीत को बधाई दी.
मुखे एंड टीम ने किया स्वागत, रैली में साथ चले
गुरुद्वारा से निकलने के बाद जीत के जश्न में दलजीत सिंह को लोगों ने घेर लिया. सरोपा और माला से उन्हें लाद दिया गया. इसी बीच वहां सीजीपीसी के पूर्व प्रधान गुरमुख सिंह मुखे पहुंचे. उन्होंने दलजीत का जोरदार स्वागत किया. यहां से जुलूस की शक्ल में डांगा निवास तक मुखे रहे. मुखे के साथ सोनारी के प्रधान तारा सिंह, दलजीत सिंह दल्ली, जसबीर सिंह पदरी, अमरजीत सिंह अम्बे, सुखदेव सिंह मल्ली, दलबीर सिंह, दलजीत सिंह बिल्ला, गुरताज सिंह उपस्थित थे. उसके बाद पूर्व प्रधान महेंद्र सिंह के घर में आगामी कार्यों की रणनीति बनाने के लिए काफी देर रुके.