फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के खासमहल सदर अस्पताल के नए सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल से मिले भाजपा के घाघीडीह मंडल युवा मोर्चा उपाध्यक्ष गोबिंदा पति, घाघीडीह मंडल उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्र पात्रो, संदीप दास, गणेश पात्रो ने नए सिविल सर्जन को अंगवस्त्र ओढ़ाकर एवं बुके देखकर उनको सम्मानित किया. वहीं क्षेत्र में फैल रहे डायरिया बीमारी को लेकर सिविल सर्जन से बीमारी की रोकथाम को लेकर चर्चा किया.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : हिंडनबर्ग के आरोपों की जांच के लिए जेपीसी गठित करे मोदी सरकार : डॉ. अजय कुमार
वहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए सिविल सर्जन सहिर पाल ने बताया कि सरकार के द्वारा दिए गए निर्देश के बाद ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को हर गरीब व्यक्ति को स्वास्थ्य से संबंधित बेहतर सुविधा उपलब्ध हो, सरकार के हर सुविधा को अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य संबंधित सुविधा उपलब्ध हो यह हमारी प्राथमिकता है.
वहीं सदर अस्पताल के मैनेजर निशांत कुमार को उनके अच्छे कार्यकाल के लिए पार्टी के लोगों ने मैनेजर निशान को भी अंग वस्त्र ओढ़ाकर उन्हें भी सम्मानित किया.