फतेह लाइव, रिपोर्टर.
डी.बी.एम.एस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में 78 वां स्वत्रंता दिवस धूम धाम से मनाया गया. मुख्य अतिथि कॉलेज प्रबंधन के कोषाध्यक्ष एस.धर्मराजन ने झंडोतोलन किया. इस अवसर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हम देश की खुली फिजा में साँस ले रहे हैं, जो सारी बाधाओं को पार करते हुए आज विश्व की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है.
वह दिन भी दूर नहीं जब भारत विश्व गुरु के रूप पुन: अपनी पहचान बना लेगा. संगीत शिक्षिका अमृता चौधरी एवं छात्र अंकुर कुमार, विशाल कुमार , बलराम प्रधान, नीतिश कुमार घोष, आकाश कुमार, बबलू महतो, प्रेरणा मुक्ति बारा, सावित्री इछागुटु, ऋतू सिंह, रश्मि सोरेन , जयन्ती जेरई ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया.
मुंडारी भाषा कविता की प्रस्तुति छात्र भवता रिनी मुंडा एवं हो भाषा कविता की प्रस्तुति कुनिका सिंह कुंटिया ने किया. इस अवसर पर कॉलेज की सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन, के.एस.नारायण, प्राचार्या डॉ. जूही समर्पिता एवं उप प्राचार्या डॉ. मोनिका उप्पल सहित सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित थे. अंत : में धन्यवाद ज्ञापन श्रेया भारती ने किया.