फतेह लाइव रिपोर्टर
घाटशिला दामपाड़ा के लेदा गांव में स्थित कान्ठासिंह अनाथालय आश्रम में जाकर सभी बच्चों के साथ राखी का पवित्र त्योहार मनाया और आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप सभी बच्चों हमारे भाई-बहन ही है हम आपलोगों के साथ हमेशा है और रहेंगे साथ-साथ दोपहर का खाना भी गीता मुर्मू ने बच्चों के साथ ही खाया .
इस दौरन बच्चे काफी भावुक नजर आए इस मौके पर गीता ने कहा कि बच्चों के साथ रक्षाबंधन मनाकर उन्हें काफी खुशी हुई है.