फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत बीएच एरिया रोड नंबर 7 स्थित एक क्वार्टर में आदित्यपुर भाटिया बस्ती निवासी 18 वर्षीय भाव्या सिंह की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। भाव्या का शव फंदे पर लटका पाया गया। घटना सोमवार दोपहर की है। घटना के बाद भाव्या के साथियों ने उसे फंदे से उतारकर टीएमएच पहुंचाया जहां डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। इधर, घटना की सूचना भाव्या के परिजनों को दी गई।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : एनएच पर ट्रक से टकराई कार, आदित्यपुर के युवक की मौ*त
सूचना पाकर भाव्या के परिजन मंगलवार को टीएमएच पहुंचे और भाव्या के साथियों पर हत्या का आरोप लगाने लगे। भाव्या की बहन अरिका सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन मार्च 2024 से ही घर से बाहर रहती थी। वह सत्यम श्रीवास्तव नामक युवक के साथ कदमा में अकेले रहती थी। सोमवार दोपहर सत्यम ने फोन कर जानकारी दी कि भाव्या ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है जिसके बाद वे लोग टीएमएच पहुंचे। अरिका ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन आत्महत्या नहीं कर सकती। वहीं उसके शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए है।
दोस्तों के साथ हुआ था विवाद
इधर, सत्यम ने पुलिस को बताया कि वह भाव्या के साथ क्वार्टर में रहता था। भाव्या जेम्को के करणदीप नामक युवक के संपर्क में थी। सोमवार को वह भाव्या के साथ डोबो डैम गया था जहां करणदीप भी पहुंच गया और भाव्या के साथ मारपीट की। इसके बाद वे लोग क्वार्टर में वापस लौट गए। वहां भाव्या ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और फांसी लगा ली। उनके साथ एक अन्य महिला मित्र भी थी जिसने भाव्या को फंदे से उतारा जिसके बाद सभी ने उसे टीएमएच पहुंचाया। भाव्या की बहन अरिका ने कदमा थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।