फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के मानगो उलीडीह थाना अंतर्गत शंकोसाई रोड नंबर एक के श्याम नगर में सब्जी विक्रेता सचमन्ना देवी के घर दिनदहाड़े प्रातः 10:00 बजे चोरी हो गई। चोरी की सूचना मिलने पर भाजपा नेता विकास सिंह पीड़ित महिला के घर पहुंचे। मामले की जानकारी प्राप्त कर स्थानीय उलीडीह थाना में सूचना दी।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : समाजसेवी शिव शंकर सिंह ने किया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ
भाजपा नेता विकास सिंह को देखते ही पीड़ित महिला ने रोते हुए कहा की प्रातः 10:00 बजे घर का दरवाजा बाहर से सटाकर मंदिर पूजा करने गई थी। पूजा कर जब लौटी तो देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ है और कमरे में रखा हुआ बैग नीचे फेंका हुआ है। सचमानना देवी ने बताया कि बैग में बेटी के सोने के कान एवं नाक की बाली प्लास्टिक में लपेटकर कपड़े के भीतर रखी हुई थी। साथ ही कुछ नगद रुपए थे, जो गायब थे। महिला अपने दो बच्चों के साथ डिमना में रोड में सब्जी बेचने का काम करती है।
लगभग 12 वर्ष पहले सचमानना देवी के पति का देहांत बिजली के झटके से हो गया था। उसने विकास सिंह को बताया कि प्रतिदिन बड़ी मेहनत करके अपने चार बच्चों का भरण पोषण कर पालने का काम वह करती है। बच्ची के जेवरात और नगद रुपए चोरी होने पर वह पूरी तरह परेशानी में पड़ गई है। मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा की पुलिस प्रशासन को मामले की जानकारी दे दी गई है। प्रशासन जरूर मामले का उद्वभेदन कर चोरी की गई सामान को बरामद करने का प्रयास करेगी। विकास सिंह ने कहा कि पूरे मानगो में नशा के खिलाफ स्थानीय लोगों के साथ मिलकर जागरूकता और नशा से हो रहे नुकसान लोगों को बताने का प्रयास किया जाएगा, जिससे चोरी और अपराध में विराम लगेगा।