फतेह लाइव, रिपोर्टर.
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की आईसीसी यूनिट के सूरदा खदान के माइनिंग चालान मिलने का रास्ता अब प्रशस्त हो गया है. इस संबंध में गुरुवार को झारखंड कैबिनेट की बैठक में खनन पट्टा के अवधि विस्तार की मंजूरी दे दी गई. इस मंजूरी के बाद अब अगले कुछ दिनों के भीतर खदान में उत्पादन कार्य शुरू हो जाएगा. कैबिनेट से इस खनन पट्टे अवधी विस्तार की मंजूरी में घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन का अहम् योगदान रहा है.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : साकची बंगाल क्लब और कर्मकार इंस्टिट्यूट की दो दिवसीय योगा चैंपियनशिप 31 से
वहीं खनन पट्टे के विस्तार मिलने पर आईसीसी वर्कर्स यूनियन के महासचिव और झारखंड कॉपर माइंस वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने खनन पट्टे का विस्तारिकरण देने के लिए झारखंड सरकार और विधायक रामदास सोरेन के प्रति आभार भी प्रकट किया है. बता दें कि झारखंड कैबिनेट ने गुरुवार के महत्वपूर्ण बैठक में कल 34 निर्णय लिए जिसमें सबसे महत्वपूर्ण इस क्षेत्र के लिए सबसे महत्वपूर्ण निर्णय इस खनन पट्टे का विस्तारीकरण था.
पूर्वी सिंहभूम जिलान्तर्गत मुसाबनी अंचल के मौजा-सुरदा के रकबा 388.68 हेक्टेयर क्षेत्र पर हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड द्वारा धारित कॉपर एवं एसोसिएट खनिज के खनन पट्टा का खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 1957 यथा संशोधित के अन्तर्गत प्रतिपादित नियम खनिज समनुदान नियमावली, 2016 यथा संशोधित के नियम-72 (2) के तहत अवधि विस्तार की स्वीकृति दी गई.