फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर से सटे जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के दिगड़ी गांव में मंगलवार को पति-पत्नी के बीच विवाद खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। घटना मंगलवार दोपहर की है, जब लुधा कैवर्त और उनकी पत्नी गुरुवारी कैवर्त के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। सूत्रों के अनुसार, झगड़े के बाद लुधा ने कुल्हाड़ी उठाकर अपनी पत्नी के गर्दन पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के समय घर में केवल दोनों पति-पत्नी ही मौजूद थे।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : बस्ती विकास समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई सम्पन्न, पवन अग्रवाल बनाये गए नए केंद्रीय अध्यक्ष
हत्या के बाद लुधा कैवर्त जादूगोड़ा थाना पहुंचा और पुलिस को आत्मसमर्पण कर दिया। थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने आरोपी को हिरासत में लेकर घटनास्थल पर जाकर जांच की। वहां गुरुवारी कैवर्त का शव लहूलुहान अवस्था में पाया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जमशेदपुर स्थित एमजीएम अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।