फतेह लाइव, रिपोर्टर.
अध्यक्ष राकेश्वर पांडे की देख रेख में टाटा स्टील फाउंडेशन इंप्लाइज यूनियन की बैठक जमशेदपुर में संपन्न हुई। बैठक में अध्यक्ष ने प्रबंधन और यूनियन के साथ मिलकर के टाटा स्टील के उद्देश्य सामाजिक सुरक्षा और आदिवासी ग्रामीण क्षेत्र में समाज के लिए विकास कार्यों में सहयोग करने की अपील की। अध्यक्ष ने टाटा स्टील फाउंडेशन यूनियन के रिक्त 3 पदों पर कमेटी के सभी सदस्यों के सर्वसम्मत से नए महासचिव अजय प्रताप सिंह, कमेटी मेंबर मोहम्मद मुमताज खान तथा जामाडोबा से गिरधारी महतो नॉमिनेट किया।
संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्यकारिणी के सभी सदस्य और कमेटी मेंबर को अपनी-अपनी जिम्मेवारियों का निर्वाह अच्छी तरह करने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली हैं की टाटा स्टील जैसे विश्व विख्यात कंपनी के साथ हैं और कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त है। टाटा स्टील के कार्य और कमिटमेंट तथा अपने मजदूरों की दी जाने वाली सुविधाएं विश्व विख्यात है। कार्यकारी अध्यक्ष बीके डिंडा ने प्रबंधन और यूनियन के सामूहिक रूप से लिए गए डिसिशयंस एवं जिम्मेवारियों का टाटा स्टील कल्चर में क्या महत्व है इसको बताया।
यूनियन के सलाहकार विजय खान ने वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा मजदूर हित में लिए गए नियम कानून को मजदूर के हितैषी में नहीं है इसको बताया। अध्यक्ष के सलाहकार दद्दन सिंह ने उपस्थित सभी सदस्यों से कहा के अध्यक्ष बहुत सारे यूनियनों के अध्यक्ष हैं तथा झारखंड इंटक के अध्यक्ष भी हैं। साथ ही इंटक के केंद्रीय समिति तथा भारत सरकार द्वारा न्यूनतम वेज समिति के भी महत्वपूर्ण पदों पर हैं, इसलिए हम सबको उनके द्वारा बताये मार्गों पर चलने से निश्चित रूप से सफलता हर क्षेत्र में मिलेगी।
संयुक्त सचिव वीरेंद्र तिउ ने प्रबंधन और यूनियन के बीच एक अच्छे तालमेल हो। इस बातों पर ध्यान देने की जरूरत पर प्रकाश डाला। यूनियन के उपाध्यक्ष शिव चरण टुडु, लखन हांसदा ने भी मजदूरों के हो रही असुविधाओं को अध्यक्ष को जानकारी दी। यूनियन के उपाध्यक्ष राम कृष्ण ने अध्यक्ष से आग्रह किया की कर्मचारियों के लिए पहले से बना हुआ प्रमोशन पॉलिसीज पर बातचीत प्रबंधन से करके लागू कारये तथा पूजा के लिए आने वाला बोनस को अच्छा दिलाने के लिए प्रबंधन के साथ बात करें।
वेस्ट बोकारो यूनिट के सहायक सचिव सुरेंद्र प्रसाद ने अध्यक्ष एवं उनकी टीम से आग्रह किया कि पहले की तरह माइंस कोयलारी में उनके द्वारा जाने आने से प्रबंधन के साथ संबंधों में मजबूती आएगी और हम लोगों के कार्य आसानी से हो सकते हैं। नवामुंडी, जोड़ा से गोपाल बेहरा जमशेदपुर से वेंकटराव, ट्रेज़रर ललिता वेज ने भाग लिया।
अध्यक्ष ने सभी को यह आश्वासन दिया की हम लोग वर्किंग टुगेदर में विश्वास रखते हैं और प्रबंधन के साथ बात करके जो भी गिरिवॉनस होगा उसको दूर किया जाएगा। साथ ही हम और हमारी टीम माइंस, कोईलरी की भी विजिट, बोनस होने के बाद निश्चित करेंगे। धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त सचिव वीरेन टीयू ने किया।