फतेह लाइव रिपोर्टर,घाटशिला घाटशिला
घाटशिला सोना देवी विश्वविद्यालय घाटशिला के कुलाधिपति प्रभाकर सिंह ने मंगलवार को प्रदेश के जल संसाधन व उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की व उनका कुशल क्षेम जाना और उन्हें मंत्री बनने की शुभकामनाएं दी घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन के मंत्री बनने के बाद सोना देवी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति ने उनका फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया साथ ही उन्हें विश्वविद्यालय में आमंत्रित भी किया.
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के शिक्षक गैर शिक्षकेत्तर कर्मचारी व विद्यार्थी अपने मंत्री के स्वागत को आतुर हैं चूँकि यह उनके अपने विधानसभा क्षेत्र में स्थित है। इस पर विधायक ने कहा कि वह जल्द ही सोना देवी विश्वविद्यालय आएंगे और विद्यार्थियों व शिक्षकों से रूबरू होंगे इस मौके पर प्रभाकर सिंह ने कहा की मंत्री बनने के बाद मंत्री रामदास सोरेन से यह उनकी औपचारिक मुलाकात थी.