फतेह लाइव, रिपोर्टर.
गिरिडीह के भाजपा के वरिष्ठ नेता के निधन से शोक की लहर। वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने उनके आवास पर पहुंचकर मदन लाल नंदा जी को श्रद्धांजलि अर्पित की ,छात्र जीवन से भाजपा से जुड़े रहे मदन लाल नंदा जी का निधन कल शाम हो गया। वे लम्बे समय तक सामाजिक जीवन और पार्टी में अग्रणी भूमिका निभाते रहे थे । कल शाम उनका उनके अपने आवास मकतपुर चौक में निधन हो गया। इसे लेकर के आज मारवाड़ी शमशान घाट में उनका दाह संस्कार हुआ ।
गिरिडीह के सभी भाजपाइयों के लिए बहुत ही दुखद खबर है।इस मौके पर आज उनके आवास पर जा के पार्टी का झंडा दे कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित किया गया और ईश्वर से कामना की गयी कि वे उन्हे अपने श्री चरणों में स्थान दें और उन के परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें। ऐस दुख की बेला मे मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता डा रविंद्र राय, पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहबादी ,पूर्व मंत्री चंद्र मोहन प्रसाद ,संदीप डंगैच , हरमिंदर सिंह बग्गा,संत कुमार लल्लू , संजीत कुमार सिंह वासुदेव बर्नबाल,देव राज , सदानद राम,सुरेश गुप्ता इत्यादि ने उन के निधन पे अपना दुख प्रगट किया और उन को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की और ईश्वर से प्रार्थना किए की कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। उनके निथन से पार्टी को बडा नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई कर पाना काफी कठिन है।