फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सोनारी एयरपोर्ट चौक के समीप सोनारी थाना शांति समिति हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी माँ दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर विधि व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को सही ढंग से संपन्न करने के लिए शिविर बनाया गया था। शनिवार को सीनियर एसपी कौशल किशोर और एसपी सिटी कुमार शुभाशीष अपने पूरे टीम के साथ सोनारी शांति समिति के शिविर मे उपस्थित हुये और सोनारी शांति समिति के सदस्यों की कार्यशाली और अनुशासन को देखकर काफी प्रभावित हुए और सोनारी थाना शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू का काफी सराहना किया। साथ ही समिति के सभी सदस्यों का भी काफी प्रशंसा किया।
सोनारी थाना शांति समिति का सचिव सुधीर कुमार पप्पू ने फूलों का गुलदस्ता और अंग वस्त्र पहना कर एसएसपी का और एसपी सिटी का स्वागत किया। जाने से पहले एसएसपी ने लिखित तौर पर सोनारी थाना शांति समिति के सचिव और सोनारी थाना शांति समिति के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।