फतेह लाइव, रिपोर्टर.
राँची रेल मंडल में मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार द्वारा गठित फ्लाइंग टीम दिपावली तथा छट पर्व के मद्देनजर एलर्ट है। दिनांक 19.10.2024 को रांची मंडल के फ्लाइंग टीम द्वारा *ऑपरेशन सतर्क* के तहत नियमित चेकिंग के दौरान नामकुम साइड फुट ओवर ब्रिज (FOB) के पास एक संदिग्ध थैला (बैग) देखा गया।
टीम ने बैग के मालिक की पहचान करने का प्रयास किया, लेकिन कोई दावा करने वाला सामने नहीं आया। इसके बाद इस संदिग्ध वस्तु की सूचना RPF पोस्ट रांची को दी गई। बैग की जाँच करने पर उसमें कुल 10 शराब की बोतलें पाई गईं, कुल कीमत 3100 रुपये लगभग पाया गया। चूंकि रेलवे परिसर में अवैध पदार्थ रखना पूर्णतः निषिद्ध है।
सभी शराब की बोतलों को उप निरीक्षक सोहनलाल द्वारा जब्त कर लिया गया। जब्त की गई वस्तु को 20.10 2024 को आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु आबकारी कार्यालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
अधिकारियों और स्टाफ जिनके द्वारा किया गया अच्छा कार्य उप निरीक्षक सूरज पांडेय, सोहनलाल
स्टाफ आर.के. सिंह, हेमंत, डी.के. जितरवाल, वी.एल. मीणा आदि।