फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के मानगो पारडीह रोड स्थित संत कुटिया गुरूद्वारा साहिब में सेंट्रल सिख नौजवान सभा के खजनाची सरदार मलविंदर सिंह एवं परिवार की तरफ से गुरु राम दास जी महाराज जी का प्रकाश पर्व मनाया गया. सर्वप्रथम 18 अक्टूबर को रखे अखंड पाठ की समाप्ति हुई. उसके उपरांत जमशेदपुर के कीर्तनीये भाई गुरदीप सिंह निक्कू ने अपने कीर्तन से संगत को निहाल किया. उपरांत अरदास हुई और संगत के बीच अटूट लंगर बरताया गया.
कीर्तन दरबार में मुख्य रूप से एनडीए के प्रत्याशी सरयू राय ने भी माथा टेक गुरु घर का आशिर्वाद लिया. उनके साथ युवा सिख नेता सतवीर सिंह सोमू, चंचल भाटिया, सेंट्रल सिख नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह, आगाज़ संस्था के संस्थापक अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह इंदर, सेंट्रल गुरूद्वारा कमिटी के सलाहकार सुरेंद्र सिंह शिंदे ने भी कीर्तन दरबार मे हाजिरी भरी. आयोजित कार्यक्रम में गुरूद्वारा कमिटी के प्रधान जसबीर संधू, गुरुचरण सिंह, हरजिंदर सिंह, हरकल्याण सिंह, राजा भाटिया, अनूप सिंह नौजवान के प्रधान जगप्रीत सिंह, मलविंदर सिंह, नवजोत सिंह, संदीप सिंह, बलबीर सिंह, गुरजीत सिंह, चरणदीप सिंह आदि का सहयोग रहा.