फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत बस स्टैंड के पास मंगलवार शाम एक ट्रेलर ने युवक को अपनी चपेट में ले लिया। युवक का सिर ट्रेलर पिछले चक्के में जा घुसा, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रेलर चालक को पकड़ लिए और उसकी पिटाई कर दी। इसके सूचना सीतारामडेरा पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेलर को जब्त कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एम जी एम अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। मृतक का सिर पूरी तरह कुचल गया है जिस कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान में जुट गई है।