फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पोटका प्रखंड के हरिणा पंचायत अन्तर्गत नारायणपुर गांव में सोमवार को भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। इस दौरान पहला दिन कलश यात्रा यज्ञ स्थल से गाजे बाजे के साथ शुरू हुई एवं गांव के नजदीकी नदी पर पूजा अर्चना के पश्चात कलश भरते हुए गांव की परिक्रमा कर वापस यज्ञ स्थल में पहुंचकर संपन्न हुई।
यात्रा पर बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु पित वस्त्र पहनकर एवं सिर में कलश धारण कर भाग लिया। इसके पूर्व कथा स्थल पर हवन पूजन किया गया। कथा का शुभारंभ करते हुए कथावाचक श्री श्री आदित्य पंडित जी महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा ऐसी कथा है, जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है इसे सुनने मात्र से ही वहां के संपूर्ण क्षेत्र में दुष्ट प्रवृत्तियां खत्म होकर सकारात्मक ऊर्जा से सशक्त हो जाता है।
जिला परिषद सदस्य सूरज मंडल ने कहा कथा की सार्थकता तभी सिद्ध होती है जब इसे हम अपने जीवन एवं व्यवहार में धारण करें ।इसके श्रवण से जन्म-जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक एवं आध्यात्मिक बल का विकास होता है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष पार्थो मंडल, सचिव गौतम मंडल, कोषाध्यक्ष कुशध्वज खांडवाला, के अलावे गांव के लोगों के साथ-साथ, जयहरी सिंह मुंडा, उज्जवल कुमार मंडल,पल्टू मंडल, अनूपम मंडल, दूलाल मंडल, तारा शंकर मंडल,सुकूमार मंडल, धनंजय सरदार आदि पोटका व राजनगर के भागवत प्रिय बुद्धिजीवी उपस्थित रहे।