महुआडांड़ शहजाद आलम
प्रखंड स्थित गांधी चौक में शुक्रवार को महुआडांड़ के सभी दुकानदारों ने बैठक कर सर्वसम्मति से व्यापारी संघ बनाया गया था। बैठक के दौरान दुकानदारों के द्वारा साप्ताहिक बंदी के रूप में प्रत्येक रविवार, मेडिकल दुकान होटल कच्चा सब्जी दुध छोड़कर अन्य सभी प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय लिया गया था। बंदी के फैसले को नहीं मानने वाले दुकानदार पर 1100 रू का जुर्माना लगाने का निर्णय लिया गया था।और इस बात का सभी दुकानदारों ने एक स्वर से समर्थन किया था।जिसे लेकर महुआंडा़ड के दुकानदारों के द्वारा रविवार को अपनी अपनी दुकानें बंद रखी गई।