गुमला
प्रेम कुमार साहू घाघरा गुमला
घघरा, घाघरा नेतरहाट पथ पर घाघरा से ढाई किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित देवाकी बाबाधाम मंदिर में सावन की पहली सोमवारी को पूजा अर्चना को लेकर भारी भीड़ उमड़ी। उक्त शिव पार्वती मंदिर हाईवे के किनारे स्थित है और नदी किनारे मंदिर अवस्थित है। जिससे महिला पुरुष भक्तजनों को स्नान के बाद पूजा अर्चना एवं जलाभिषेक को लेकर सहूलियत महसूस होता है। लोगों का भोले के दरबार में बहुत विश्वास है भोले के भक्तों ने कहते हैं हमें बाबा धाम मंदिर आने से बहुत अच्छा लगता है
और हमारी मनोकामना भी पूर्ण हुई है सावन के महीने में कई राज्यों से भक्त पूजा करने आते हैं सोमवार को महिला पुरुष भक्त अहले सुबह से पूर्वाह्न तक जलाभिषेक किया और मनोवांक्षित वरदान मांगी।
सोमवार को करीब दस हजार लोगों ने उक्त शिव पार्वती मंदिर में जलाभिषेक किया। देवाकी बाबाधाम प्रबंधन समिति द्वारा भक्तजनों सहित अन्य श्रधालुओ के लिए लंगर में हलवा की ब्यवस्था की गई थी। साथ ही प्रबंधन समिति के लोगों सहित पुलिस प्रशाशन भी मुस्तैद रही। एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल, थाना प्रभारी अमित चौधरी दल बल सहित शांति ब्यवस्था में लगे रहे। प्रबंधन समिति के लोगों ने भी भक्तों की भीड़ के मद्यनजर समुचित ब्यवस्था बनाये रखने में लगे रहे।
बाइट श्रद्धालु