*छिपादोहर:सुरेंद्र कुमार*
लातेहार:बरवाडीह प्रखंड लात पंचायत के ग्राम जटादोहर खेरवार टोला में नारायण सेवा समिति सतबरवा ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंदों को साड़ी धोती छोटे-छोटे बच्चों को वस्त्र का वितरण किया गया,नारायण सेवा समिति के अध्यक्ष निर्दोष कुमार ने बोले कि मेरा कर्म सेवा ही धर्म है, और जब से हम नारायण सेवा समिति के अध्यक्ष के रूप में कार्य करने का प्रभार मिला तब से सैकड़ों पंचायतों में जाकर गरीब असहाय व्यक्तियों को गर्मी हो ठंडी हो या बरसात हर मौसम में सेवा करने का काम किया हूं,जो की आज का वस्त्र मनिका निवासी व्यवसाय श्रीमान प्रेमनाथ वस्त्रालय के द्वारा सैकड़ों कपड़ा उपलब्ध कराए गए थे, जो आज लात पंचायत से ग्राम-जटादोहर मे सेवा करने का मौका प्राप्त हुआ है,जिसमें मौके में उपस्थित सतबरवा निवासी अभिषेक सोनी संदीप कुमार नागेश्वर सिंह पचासी से कुलदीप सिंह गणपत सिंह सुकल उरांव काफी संख्या में महिलाएं बच्चे उपस्थित थे,*