ब्यूरो बब्लू खान
चंदवा।
प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मणिपूर में लगातार दो माह से अधिक समय से जारी हिंसा पर चिंता जताया है। कहा है कि मणिपूर राज्य में दो माह से अधिक समय से जारी हिंसा को रोकने में नरेंद्र मोदी सरकार पुरी तरह विफल रही है इसलिए उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मणिपूर में तत्काल शांति बहाली के लिए कदम उठाने की मांग की है। आगे कहा है कि मणिपुर से आ रही हिंसा और महिलाओं के खिलाफ अत्याचार की तस्वीरें दिल दहला देने वाली है।
मणिपुर में पुरुषों के समूह के द्वारा घरों और सड़कों पर तांडव कर रहे हैं, महिलाओं और बच्चों को निशाना बनाया जा रहा है। उनके साथ शर्मसार करने वाली घटनाएं लगातार हो रही है। केंद्र में सत्तारूढ मोदी सरकार तमाशबीन है। मणिपूर की भयावह हिंसा की घटना की जितनी निंदा की जाए कम है, समाज में हिंसा का सबसे ज्यादा दंश महिलाओं और बच्चों को झेलना पड़ रहा है। प्रधानमंत्री आखिर मणिपुर की हिंसक घटनाओं पर आंख मूंद कर क्यों बैठे हैं, क्या इस तरह की तस्वीरें और हिंसक घटनाएं उन्हें विचलित नहीं करतीं हैं। पीएम की चुप्पी और निष्क्रियता ने मणिपुर को अराजकता की ओर धकेल दिया है।