- गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी, एक फरार
फतेह लाइव, रिपोर्टर
बेरमो अनुमंडल के पेटरवार थाना क्षेत्र स्थित मठ टोला में उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब और बियर की बोतलें जब्त की. छापेमारी के दौरान विभिन्न ब्रांड की 141 बोतल बियर और 273 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई. उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर सन्नी तिर्की के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई, जिसमें सूरज कुमार प्रसाद को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पेटरवार में जोरदार प्रदर्शन, आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ फूटा गुस्सा
सूत्रों के अनुसार, उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि पेटरवार थाना क्षेत्र के मठ टोला (गागी बस्ती) में अवैध शराब की बिक्री की जा रही है. इस सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने सूरज कुमार प्रसाद और सरयू प्रसाद के घरों पर छापेमारी की, जहां से शराब बरामद की गई. सरयू प्रसाद मौके से फरार हो गए, जबकि सूरज कुमार प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया.