फतेह लाइव, रिपोर्टर.










पोटका के तेतला पंचायत अंतर्गत पाॅल फैमली रेस्टोरेंट में कोल्हन स्तरीय क्षेत्रीय ग्राम सभा फेडरेशन समिति की एक बैठक बुधवार को हुई। बैठक में मुख्य रूप से पांच बिंदुओं पर चर्चा किया गया। प्रथम/-पिछले बैठक की समीक्षा दीतीय- पेशा नियम वली और एफ आर ए उसकी स्थिति पर चर्चा। तृतीय/-क्षेत्र में सुखाड़ एवं वर्तमान खेती की स्थिति। चौथा/-आने वाला विधानसभा चुनाव पर फेडरेशन की भूमिका। पंचम- राज्य की स्थिति, जैसे कि बांग्लादेशी घुसपैठी को समझने का प्रयास।
बैठक में चर्चा हुई की पिछले बैठक में लिये गए निर्णय का अनुसार मनरेगा का जो काम हुआ उसकी गुणवत्ता में अभाव पाया गया। जैसे मेड़बंदी की काम में किनारे किनारे पर मिट्टी उठाकर छोड़ दिया गया। ग्राम सभा का स्थिति इसलिए सक्रिय नहीं हो पा रहा है, करण पारंपरिक ग्राम सभा के निर्णय को महत्व नहीं दिया जा रहा है और जो ग्राम सभा सक्रिय है उसको प्रशासनिक दबाव मिल रहा है।
खासकर जब ग्राम सभा को जो संसाधन है उस पर मालिकाना हक की बात करने पर, जो कि संवैधानिक अधिकार है। बैठक मे हाई कोर्ट ने जो सरकार को पेसा कानून लागू करने के लिए समय दिया है इस पर चर्चा हुआ कि वह सौगात योग्य है। जितना जल्दी हो सके राज्य सरकार इसको बहाल करें और ग्राम सभा को संवैधानिक अधिकार मिले। बैठक में मौके पर सलाहकार समिति के सदस्य सिद्धेश्वर सरदार, सालगे माडीॅ, क्षेत्रीय संयोजक पूर्णिमा बिरुली, जयपाल सिंह सरदार, हरीश भूमिज, सुरेंद्रर बिरुली, संगीता विरुली, सुनीता मुर्मू, लखविंदर सरदार, गौरी सरदार ,जयंती सरदार, सारो मणि बेसरा, चंपा हेंब्रम, यशोदा माडीॅ, समीर सरदार रूप सिंह आदि उपस्थित रहे।