फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बलियापुर अंचल कार्यालय में शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे धनबाद एसीबी की टीम ने ब्लॉक कॉर्डिनेटर जयंत कुमार दे को तीस हजार घुस लेते रंगे हाथों पकड़ा. लगभग डेढ़ घंटे की कार्रवाई के बाद जयंत कुमार दे को गिरफ्तार करके ले गई. बलियापुर भिखराजपुर के ही ठेकेदार मोहम्मद इरशाद से 5 लाख रुपए से बने फाइबर ब्लॉक के काम का बिल पास कराने को लेकर तीस हजार का घुस मांगा था. आपको बता दें गोलमारा हरी मंदिर और दोलाबड़ में फाइबर ब्लॉक का काम हुआ था जो ढाई-ढाई लाख की लागत से बना है. उसी काम का बिल पास कराने के लिए मोहम्मद इरशाद लगातार अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे. जयंत कुमार दे के द्वारा 30 हजार घुस मांगा गया था. इसकी सूचना धनबाद एसीबी को दी गई. सूचना पर कार्रवाई करते हुए ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : हजार रुपए की रंगदारी नहीं देने पर चलाई थी गोली, गया जेल