फतेह लाइव, रिपोर्टर

सरायकेला-खरसावां जिला पुलिस द्वारा अपराध और आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आदित्यपुर थाना क्षेत्र में बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सालडीह बस्ती स्थित आशियाना ट्रेड सेंटर के पास छापेमारी कर अवैध हथियारों की अवैध खरीद-बिक्री करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम सहदेव लोहार उर्फ राजकपूर (उम्र 42 वर्ष) है, जो कृष्णानगर (अलकतरा ड्रम) बस्ती थाना आदित्यपुर का निवासी है. पुलिस ने आरोपी के पास से 7.65 एमएम का एक लोडेड पिस्टल और 7.65 एमएम की दो जिंदा गोलियां बरामद की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि आशियाना ट्रेड सेंटर के पास कुछ अपराधी अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री के लिए एकत्र हुए हैं.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सुंदरनगर में तेज रफ्तार कार दुर्घटनाग्रस्त, आगे भाजपा का झंडा तो पीछे लगा था प्रेस का लोगो, जब्त

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान पर छापेमारी की और आरोपी को हथियारों के साथ धर दबोचा. छापेमारी दल में आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक, धीरंजन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक (अनुसंधानकर्ता) विपुल कुमार ओझा, आरक्षी राघवेन्द्र कुमार सिंह तथा तकनीकी शाखा कर्मी, सरायकेला-खरसावां शामिल थे. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आदित्यपुर थाना कांड संख्या- 465/24 के तहत आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है. सरायकेला-खरसावां जिला पुलिस ने कहा कि अपराधियों और अवैध हथियारों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा. पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version