• संगठन विस्तार के तहत डोमापहाड़ी में स्थानीय ब्रांच का गठन, नंदलाल बने सचिव

फतेह लाइव, रिपोर्टर

बेंगाबाद प्रखंड के सोनबाद पंचायत के डोमापहाड़ी रजक टोला में आज ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक द्वारा संगठन विस्तार कार्यक्रम शुरू किया गया. इस मौके पर एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें पूर्व जिला परिषद सदस्य और फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में पार्टी के उद्देश्यों और विभिन्न जन समस्याओं पर चर्चा करते हुए संगठन के विस्तार की दिशा में कदम बढ़ाए गए. इस दौरान कई स्थानीय लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और सर्वसम्मति से नंदलाल रजक को स्थानीय ब्रांच का सचिव चुना गया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एनसीपी पार्टी ने पहलगाम हत्याकांड के विरोध में श्रद्धांजलि सभा का किया आयोजन

फॉरवर्ड ब्लॉक के उद्देश्य और सरकार की नीतियों पर चर्चा

राजेश यादव ने अपने वक्तव्य में केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों पर कड़ी आलोचना की और कहा कि वर्तमान सरकारें लोगों को उनके हक से वंचित कर रही हैं. विशेष रूप से केंद्र सरकार की सांप्रदायिक एजेंडों पर काम करने के कारण आम जनजीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि डोमापहाड़ी के लोगों की कई समस्याएं हैं, जिनका समाधान सरकार द्वारा नहीं किया जा रहा. उन्होंने यह भी बताया कि फॉरवर्ड ब्लॉक का उद्देश्य लोगों को उनके हक के लिए संगठित करना है और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का समाजवादी मार्ग ही एक बेहतर विकल्प हो सकता है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला दूरसंचार समिति की बैठक

फॉरवर्ड ब्लॉक का संगठन निर्माण और भविष्य की दिशा

राजेश यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से पार्टी से जुड़ने की अपील की और कहा कि संगठन के माध्यम से ही हम अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शंभू तुरी, नंदलाल रजक, बोधी रजक, महावीर रजक, पप्पू रजक, लखन रजक सहित कई अन्य लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. उन्होंने यह भी कहा कि अब समय आ गया है जब लोग अपने हक के लिए संगठित होकर सरकार की नीतियों का विरोध करें.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version