फतेह लाइव, रिपोर्टर.










सोमवार को आईसीएसई बोर्ड के इंटर 2024 का रिजल्ट जारी किया गया. डी नोबिली स्कूल एफआरआई, डिगवाडीह, धनबाद की छात्र अरित्र तियारी ने आईसीएसई 2024 परीक्षा में कुल 98.6% अंक हासिल कर स्कूल में पहला स्थान हासिल किया है. वह बीआईटी सिंदरी परिसर में अपने माता पिता के साथ रहते हैं. अरित्र तिवारी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता सांत्वना तिवारी, पिता प्रो. डॉ. एमजी तिवारी और स्कूल के सभही शिक्षक-शिक्षिकाओं को दिया. अरित्र ने कहा कि कड़ी मेहनत तभी मायने रखती है जब आप अपना 100 फीसदी दें. वह अपना आभार व्यक्त करते हुए कहते हैं, “मैं अपनी मां को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने एक त्रुटिहीन मार्गदर्शक और गुरु के रूप में मुझे सर्वश्रेष्ठ रास्ता दिखाया
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : विधायक सरयू राय ने बिरसानगर में चलाया सम्पर्क, समस्या व समाधान अभियान
अरित्र तिवारी ने माता-पिता व शिक्षकों को दिया धन्यवाद
मेरे प्रति उसके समर्पण और जुनून ने वास्तव में मुझे अद्भुत उपलब्धि दिलाई है. मेरे पिता जो मेरी शक्ति के स्तंभ हैं ने मुझे सिखाया है कि कठिन परिस्थिति से कैसे निपटना है, चाहे वह परीक्षा के पेपर हो या वास्तविक जीवन. वह मार्गदर्शन और समर्थन का सच्चा प्रतीक हैं. छात्र ने अपने स्कूल के शिक्षक- शिक्षिकाओं के प्रति भी आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मेरे शिक्षक व शिक्षिकाएं कठिन समय के दौरान अथक रूप से मेरे साथ खड़े रहे और मुझे मेरी वास्तविक क्षमता दिखाने में मदद की.