फतेह लाइव, रिपोर्टर
बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पाथरी पंचायत अंतर्गत बामडोल चौक से मधुआबेड़ा होते हुए चड़कमारा तक जाने वाली लगभग सात किलोमीटर लंबी सड़क कई वर्षों से जर्जर है. इस सड़क पर आने-जाने वालों लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. सड़क पर नुकीले पत्थर उभरकर बाहर आ गए हैं. कई बार पत्थर की चपेट में आने से बाइक और साइकिल चालक दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं. विद्यार्थियों को साइकिल से विद्यालय जाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जोरावर सिंह और हरि सिंह नलुवा की तस्वीर सेना मुख्यालय में लगाई जाए : कुलविंदर
यह सड़क इस इलाके के मधुआबेड़ा, गुहालडीही, चड़कमारा, कुलियांक, बामडोल, डिंगासाई गांवों के लोगों के लिए एक मात्र यातायात का साधन है. ग्रामीण कई वर्षों से सड़क की मरम्मत के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि, सांसद एवं विधायक से मांग कर रहे हैं, परंतु अब तक इस दिशा में पहल नहीं हो पाई. जिससे ग्रामीण काफी नाराज हैं.