फतेह लाइव, रिपोर्टर.
गुरुद्वारा सिंह सभा गौरी शंकर रोड जुगसलाई में आठवीं पातशाही बाला प्रीतम साहब श्री गुरु हरकृष्ण साहिब जी का प्रकाश उत्सव गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं समूह साथ संगत के सहयोग से 29 जुलाई सोमवार को बड़े श्रद्धा और उत्साह से मनाया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत अखंड पाठ की समाप्ति 10:00 बजे होगी।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : कोवाली में सांप के काटने से मृत बच्ची का पांच दिन बाद हुआ पोस्टमार्टम
इसके बाद 10 से 10:45 तक स्त्री सत्संग सभा, 10:45 से 11:30 तक हजूरी ग्रंथी बलबीर सिंह गुरबाणी कीर्तन करके संगत को निहाल करेंगे। तो वहीं 12:00 तक बीबी सतवंत कौर कथा करेंगे। दोपहर 1:00 बजे तक भाई जसपाल सिंह छाबड़ा कीर्तन करके संगत को गुरु चरणों से जोड़ेंगे। समाप्ति उपरांत संगत के बीच खीर पुआ का अटूट लंगर संगत के बीच बांटा जायेगा। यह जानकारी प्रधान अमरजीत सिंह गांधी ने दी।