ब्यूरो बब्लू खान: बेतला अख़्तर


बेतला :- बरवाडीह प्रखंड कार्यालय में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने सुपरवाइजर और बीएलओ के साथ की बैठक। उन्होंने नये मतदाता पहचान पत्र बनाने को लेकर संबंधित सुपरवाइजर को उन सभी बीएलओ के साथ समन्वय स्थापित कर और क्षेत्र भ्रमण का निर्देश दिया है। खासकर चुंगरु, नावाडीह,हरातु,लात केड ऐसे 24 बूथों को चिन्हित किया गया है जहां नये मतदाता पहचान पत्र बनाने की प्रगति काफी धीमी और असंतोषजनक पाया गया है इसे लेकर संबंधित बीएलओ को स्पष्टीकरण मांगा गया कि क्यों नहीं उनके मूल सेवा से उन्हें पदमुक्त कर दिया जाए।बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 21 जूलाई से लेकर आगामी 21 अगस्त तक घर-घर सर्वे का काम बीएलओ को करना है जबकि 24 बीएलओ द्वारा अपने कार्य में लापरवाही बरती जा रही है । उन्हें सख्त चेतावनी दी गई है कि निर्वाचन के कार्य में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।