फतेह लाइव, रिपोर्टर.
भारतीय जनतंत्र मोर्चा जमशेदपुर महानगर ने रविवार को रांची संसदीय सीट के लिए भाजमो के लोकसभा उम्मीदवार धर्मेंद्र तिवारी के पक्ष में रांची लोकसभा अंतर्गत आने वाले एवं जमशेपुर से सटे इचागढ़ विधानसभा के तामोलिया क्षेत्र में स्काई लैंड सिटी में प्रचार अभियान चलाया. प्रचार अभियान की अगुवाई भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने की. पार्टी कार्यकर्ताओं ने गली–मोहल्लों में भ्रमण कर स्थानीय जनता को धर्मेंद्र तिवारी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. हैंडबील एवं पैंपलेट का वितरण कर यह अभियान चलाया गया. इस अवसर पर भाजमो के जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नू, राजेश कुमार, धर्मेंद्र प्रसाद, आकाश शाह, राघवेंद्र प्रताप सिंह (झुन्ना), कन्हैया ओझा, प्रेम सक्सेना, त्रिलोचन सिंह, मानकेश्वर चौबे, हरभजन सिंह, अशोक सिंह, संतोष भगत, गणेश चंद्र सहित अन्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : राशन दुकानदार पर अभद्रता का आरोप, महिला कर्मियों ने किया हंगामा