• भाजपा नेता ने पल्लवी को आशीर्वाद देकर उज्जवल भविष्य की कामना की

फतेह लाइव, रिपोर्टर

सिंदरी स्थित डिनोबली स्कूल की दसवीं कक्षा की टॉपर पल्लवी पाठक को रविवार को भाजपा नेता दिनेश सिंह ने उनके आवास पर जाकर सम्मानित किया. इस अवसर पर भाजपा नेता ने पल्लवी को बुके देकर सम्मानित किया और मिठाई खिलाकर उसे आशीर्वाद दिया. पल्लवी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दिनेश सिंह ने कहा कि नाना शंकर पाण्डेय की देखरेख में पल्लवी ने यह उपलब्धि प्राप्त की है और सिंदरी का नाम रोशन किया है.

इसे भी पढ़ें : Bokaro : मंत्री ने तेनुघाट बांध के विकास कार्यों का किया शिलान्यास, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

दिनेश सिंह ने छात्रों को मेहनत करने की दी सलाह

भाजपा नेता दिनेश सिंह ने कहा कि पल्लवी की परीक्षा में सफलता गहन अध्ययन और कठिन मेहनत का परिणाम है. उन्होंने अन्य विद्यार्थियों को भी कड़ी मेहनत और बुद्धि की वृद्धि करने की सलाह दी, ताकि वे देश का नाम रोशन कर सकें. दिनेश सिंह ने यह भी बताया कि पल्लवी आगे चलकर आईएएस बनना चाहती है. इस दौरान पल्लवी के परिजन बृजेश सिंह और नंदकिशोर सिंह भी उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version