फतेह लाइव, डेस्क.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को भाजपा ने 99 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इनमें 6 सीटें एसटी और 4 सीटें एससी के लिए हैं. वहीं, 13 सीटों पर महिलाओं को टिकट दिया गया है. डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस नागपुर दक्षिण-पश्चिम से, महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को कामठी सीट से टिकट दिया गया है. महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण की बेटी श्रीजया चव्हाण को भोकर और पूर्व केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे के बेटे संतोष दानवे को भोकरदन सीट से टिकट मिला है.

विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को कोलाबा से और नितेश राणे को कंकावली से चुनाव लड़ेंगे. नार्वेकर शिवसेना और एनसीपी विधायकों की सदस्यता खत्म नहीं करने को लेकर विपक्ष के निशाने पर रहे हैं. नितेश राणे मुस्लिम विरोधी बयानों को लेकर विवादों में हैं.महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर सिंगल फेज में 20 नवंबर को वोटिंग होगी. चुनाव नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. 20 नवंबर को ही नांदेड़ लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव होगा. भाजपा ने नांदेड़ से अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version