फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर लोकसभा सीट पर 25 मई को हुए मतदान के बाद जनता का जनादेश ईवीएम में कैद हो गया है. ईवीएम में पड़े वोटों की गिनती 4 जून को होनी है. जमशेदपुर लोकसभा अंतर्गत छह विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम को जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में बनाये गये स्ट्रांग रूम में केंद्रीय बल की निगरानी में रखी गई है. जहां भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर महानगर ने भी ईवीएम की दिन-रात निगरानी के लिए अपने कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई है. भाजपा के तमाम बड़े नेताओं के साथ कार्यकर्ता तपती गर्मी के बीच प्रतिदिन को-ऑपरेटिव कॉलेज के ग्राउंड में बने टेंट में बैठकर स्ट्रांग रूम की निगरानी कर रहे हैं. स्ट्रांग रूम तक जाने की किसी को इजाजत नहीं है. जिला प्रशासन ने स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. इन्ही कैमरों की स्क्रीन ग्राउंड के समीप भवन में लगी है. इसी स्क्रीन के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ता सांसद एवं प्रत्याशी बिद्युत बरण महतो को प्राप्त मतों को सुरक्षित रखने के लिए ईवीएम की निगरानी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : प्रचंड गर्मी से निजात के लिए साकची हनुमान मन्दिर में हुई विशेष पूजा
जिला पदाधिकारी संग निगरानी कैंप का लिया जायजा
वहीं, इसके लिए भाजपा जमशेदपुर महानगर ने लोकसभा अंतर्गत विभिन्न मंडलों के कार्यकर्ताओं को अलग-अलग दिन जिम्मेदारी प्रदान की है. जहां कॉलेज ग्राउंड में बने टेंट में कार्यकर्ता दिन-रात ईवीएम की निगरानी कर रहे हैं. गुरुवार को जमशेदपुर लोकसभा के संयोजक सह भाजपा प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद एवं भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने जिला पदाधिकारी एवं कार्यकताओं संग जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में बनाये गए पार्टी के निगरानी कैम्प का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने ईवीएम की निगरानी में तैनात मंडल अध्यक्ष एवं मौजूद कार्यकर्ताओं से जरूरी चर्चा कर विस्तृत जानकारी ली.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : रांची के दुष्कर्म मामले को लेकर सैन्य परिषद ने निकाला आक्रोश रैली
मंडल अध्यक्ष ने मूलभूत सुविधाओं का लिया जायजा
उन्होंने टेंट में बैठने के लिए कुर्सियां, कूलर, पंखे के साथ अन्य मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया. भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा जमशेदपुर लोकसभा सीट पर सांसद बिद्युत महतो के तीसरी बार जीत को लेकर आश्वस्त दिखे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और बिद्युत महतो के दस वर्षों के अहिर्निश सेवा से जमशेदपुर के सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास हुआ है. उन्होंने विश्वास जताया कि जमशेदपुर की प्रबुद्ध जनता के आशीर्वाद और कर्मठ भाजपा कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम के बल पर बिद्युत महतो पिछली बार से अधिक मार्जिन से जीतकर दिल्ली जाएंगे. निगरानी कैम्प में भाजपा कार्यकर्ता हंसी-मजाक के साथ भविष्य की चुनावी योजनाओं पर भी चर्चा कर ईवीएम की निगरानी में मुस्तैद दिखे. इस दौरान जिला उपाध्यक्ष संजीव सिंह, महामंत्री अनिल मोदी, राकेश सिंह, मानगो मंडल अध्यक्ष बिनोद राय, सुशील पांडेय, अलाउद्दीन सिद्दकी, लकी सिंह राजपूत, सुबोध झा समेत कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.