फतेह लाइव, रिपोर्टर.
माझी पारगाना महाल, अष्टकोशी तोरोप डुमरिया प्रखंड की ओर से संताली लिपि के जनक ओल गुरु पं० रघुनाथ मुर्मू के 119 वीं जयंती के अवसर पर भागाबांदी बाजार परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. यह शिविर जमशेदपुर ब्लड सेंटर और नई जिंदगी परिवार जमशेदपुर के सहयोग से किया जाएगा. शिविर सुबह 9 बजे से अपराह्न 3 बजे तक चलेगा. तोरोप पारगाना बाबा लखन मार्डी की अध्यक्षता में एक बैठक भागाबांदी बाजार में आयोजित की गई, जिसमें रक्तदान शिविर की व्यापक तैयारी और जोर शोर से प्रचार प्रसार पर ध्यान देने पर विचार विमर्श किया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के पहल पर गुरुनानक स्कूल के 100 बच्चों को मिला जूता
रक्तदाताओं को किया जाएगा सम्मानित
इस अवसर पर जमशेदपुर निवासी 73 बार रक्तदान करने वाले रक्तदाता राजेश मार्डी भी जमशेदपुर ब्लड सेंटर के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित थे. राजेश मार्डी ने बताया कि रक्तदान के बाद सभी रक्तदाता साथियों को प्रशस्ति पत्र व प्रमाण पत्र के साथ उपहार देकर सम्मानित किया जाएगा और भविष्य में उन्हें जरूरत पड़ने पर रक्त भी उपलब्ध कराया जाएगा. इस शिविर में सभी रक्तदाता अपने-अपने पारंपरिक परिधान (फुटा काचा) व महिलाएं फुटा साड़ी में उपस्थित होंगे. इस बैठक में मुख्य रूप से तोरोप पारगाना बाबा लखन मार्डी के अलावा माझी बाबा भुगलू किस्कु, रामदास टुडू, ओपन सोरेन, दिलीप हांसदा, कामेश्वर मुर्मू, बाबूराम सोरेन, मातु हाँसदा, लच्छु मार्डी, जासाई हाँसदा, लक्ष्मण टुडू, लक्ष्मी मार्डी, माथुर मुर्मू, विजय मुर्मू, गुंजा हेम्ब्रम आदि मौजूद थे.