- मजदूरों ने सड़क पर सत्याग्रह की चेतावनी दी, प्रशासन ने भेजा पत्र
फतेह लाइव, रिपोर्टर
तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन (टीटीपीएस) के प्रबंधन द्वारा मजदूरों की समस्याओं के समाधान में रुचि नहीं लेने की शिकायत को लेकर मजदूरों का प्रतिनिधिमंडल तेनुघाट पहुंचा और अनुमंडल दंडाधिकारी से मुलाकात की. ठेकेदार मजदूर यूनियन के महासचिव और झारखंड आंदोलनकारी इफ्तिखार महमूद के नेतृत्व में यह प्रतिनिधिमंडल शिकायत लेकर प्रशासन से मिला. श्री महमूद ने बताया कि पिछले एक महीने से मजदूर शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन प्रबंधन ने अभी तक कोई कदम नहीं उठाया. उन्होंने यह भी कहा कि यह पहली बार है जब टीटीपीएस प्रबंधन ने एक महीने तक मजदूरों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया है.
इसे भी पढ़ें : Sakchi Gurudwara Election : 9 नंबर बागान की संगत ने एक स्वर में कहा निशान सिंह को मिलनी चाहिए सेवा
मजदूरों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन से उम्मीद
उपयुक्त स्थिति से अवगत कराते हुए मजदूरों ने सड़क पर सत्याग्रह करने की सूचना दी है. इस पर अनुमंडल दंडाधिकारी मुकेश मछुआ ने पत्रांक 777, दिनांक 10 मई और पत्र संख्या 801, दिनांक 15 मई के द्वारा टीटीपीएस के महाप्रबंधक को पत्र भेजकर मजदूरों की समस्याओं का समाधान करने की दिशा में कदम उठाने को कहा है. यूनियन महासचिव इफ्तिखार महमूद ने बताया कि यह आश्चर्य की बात है कि टीटीपीएस प्रबंधन श्रम विभाग और प्रशासन के निर्देशों का पालन नहीं कर रहा है. इस प्रतिनिधिमंडल में ठेकेदार मजदूर यूनियन के उपाध्यक्ष गेंद केवट, उपमहासचिव समीर कुमार हलदर, सचिव मुकुंद साव सहित अन्य कई मजदूर शामिल थे.