फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































झारखंड में मंगलवार को विधानसभा चुनाव की घोषणा हो जाएगी. राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी. इसको लेकर इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया के द्वारा दोपहर के 3:30 प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी जाएगी. झारखंड के साथ महाराष्ट्र में भी विधानसभा चुनाव की घोषणा हो जाएगी. इसी के साथ ही लोकतंत्र के बड़े पर्व का आगाज हो जायेगा.
महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को पूरा हो रहा है. जबकि पंचम झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2024 को पूरा होगा.
पिछले दिनों मुख्य चुनाव आयुक्त के नेतृत्व में आयोग की टीम ने झारखंड का दौरा किया था. सभी पार्टियों से चुनाव को लेकर फीडबैक लिया गया था. नेताओं ने दीपावली, छठ के अलावा राज्य गठन का हवाला देते हुए 15 नवंबर के बाद चुनाव कराने का अनुरोध किया था. 2019 में झारखंड में पांच चरण में चुनाव कराए गए थे.
कुछ दिन पहले चुनाव आयोग की टीम ने झारखंड का दौरा किया था जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया था. इस दौरान विभिन्न दलों के प्रतिनिधिमंडल के साथ उनकी बैठक हुई थी. बैठक में झामुमो, आजसू समेत कई लोगों ने मतदान 15 नवंबर के बाद कराने का आग्रह किया था. इसके पीछे राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने आगामी त्योहारों और स्थापना दिवस का हवाला दिया था.
बता दें की साल 2019 के विधानसभा चुनाव में झारखंड में 5 चरणों में मतदान हुए थे. जहां झामुमो, कांग्रेस और राजद गठबंधन ने 47 सीट जीतकर सरकार बनायी थी. उस चुनाव में भाजपा और आजसू ने अलग अलग चुनाव लड़ा था. बीजेपी जहां 25 सीटें जीतीं थीं तो वहीं आजसू सिर्फ 2 सीट जीत पाया था. लेकिन इस बार भाजपा, आजसू और जदयू साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. सभी दलों की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं. हेमंत सरकार ने सोमवार को कैबिनेट की बैठक कर मंईयां सम्मान राशि बढ़ाने समेत कई लोक लुभावन फैसले लिया.