फतेह लाइव, रिपोर्टर.


टाटा–पटना वंदे भारत एक्सप्रेस में मंगलवार को ट्रायल रन के दौरान धनबाद रेल मंडल अंतर्गत बंधुआ-टनकुप्पा स्टेशन के बीच पथराव हुआ। पत्थर इंजन से सटे दूसरे कोच के सीट नंबर 4 की खिड़की पर लगा, जिससे खिड़की का कांच टूट गया। गनीमत रही कि किसी यात्री को चोट नहीं लगी। हालांकि रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है। रेलवे के एक अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मंगलवार सुबह 5.30 बजे ट्रेन टाटानगर से खुली थी। ट्रेन टाटा से चलकर गोमो (नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन) होते हुए गया की तरफ जा रही थी।
इसी बीच बंधुआ और टनकुप्पा स्टेशन के बीच किमी संख्या 455 के पास कुछ शरारती तत्वों ने ट्रेन पर पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी, जिसमें इंजन से सटे दूसरे कोच के सीट नंबर 4 की खिड़की के कांच टूट गए। जानकारी के अनुसार जिस कोच के खिड़की के शीशे टूटे हैं, उसका नंबर 24159 है। इस घटना के बाद धनबाद रेल मंडल के कोडरमा आरपीएफ पोस्ट अंतर्गत पहाड़पुर आउट पोस्ट से दल बल के साथ पदाधिकारी और जवानों को इसकी जांच के लिए भेजा गया।
ट्रायल रन के दौरान उप निरीक्षक आनंद आलोक रेल सुरक्षा बल पोस्ट गोमो साथ स्टाफ़ ट्रायल टाटा-पटना-टाटा अप वन्दे भारत एक्सप्रेस में गोमो से गया तक के लिए मार्गरक्षण ड्यूटी में तैनात थे। मार्गरक्षण के दौरान समय क़रीब 11:10 बजे बंधुआ टनकुप्पा स्टेशन के मध्य किलोमीटर संख्या 455 के आसपास उक्त ट्रेन पर पूर्व दिशा से अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पत्थर मारा गया। जिससे उक्त ट्रेन का कोच एमसी 3-4 के विंडो का आउटर ग्लास ब्रेक हो गया है।