फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में रविवार शाम ओड़िशा के राज्यपाल एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के भतीजे कमलेश साहू की जम्बो अखाड़ा के घर में पथराव करने और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में पिटाई की गई थी. कमलेश को बंधक बनाकर पिटाई की गई. इस पूरे प्रकरण में खूब हंगामा हुआ था. पुलिस को भी कमलेश को उनके चंगुल से मुक्त कराने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी.

यह भी पढ़े : पोटका ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न जगहों में निकली गई भगवान जगन्नाथ की भग्य रथ यात्रा

देखे facebook लिंक : https://www.facebook.com/share/v/P53FPqhg8d2xnJXA/?mibextid=oFDknk

रविवार को फतेह लाइव ने ही सबसे पहले अपनी खबर एक वीडियो उजागर किया था, जिसमें पुलिस कमलेश को किस तरह हेलमेट पहनाकर घटनास्थल से ले जा रही है. उस वीडियो में महिलाएं प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए हाय हाय के नारे लगाए थे. उसके बाद सोमवार को भी फतेह लाइव को एक वीडियो प्राप्त हुई. चार मिनट 24 सेकेंड की इस वीडियो में देखें सड़क पर गिराकर कमलेशको लात, मुक्के और डंडे से बुरी तरह पिटा जा रहा है. वह बेसुध होकर जमीन पर पड़ा हुआ है. महिलाओं पुरुषों को डंडा लाकर दे रही हैं.

इसके साथ ही उस प्रकरण में भाजमो के युवा जिला अध्यक्ष अमित शर्मा ने भी एक वीडियो सोशल साइट पर वायरल करते हुए कटाक्ष किया है. उसमें जमीन पर गिरे हुए कमलेश की पीठ दिख रही है. नेता सोशल मीडिया पर यह पूछ रहे हैं कि पहचान कौन. बहरहाल, इस मामले को लेकर पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है. कमलेश साहू पर इसके पूर्व भी रंगदारी के आरोप लग चुके हैं, जिसे लेकर वह चर्चा में बने रहते हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version