फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बर्मामाइन्स गुरुद्वारा के प्रधान सरदार सलविंदर सिंह को पुनः अगले तीन वर्ष के लिए प्रधान चुने जाने पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा बर्मामाइंस गुरुद्वारा में सलविंदर सिंह को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान भगवान सिंह चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह, गुरचरण सिंह बिल्ला, सलाहकार सुखविंदर सिंह राजू आदि कई अन्य लोग उपस्थित थे।
इस मौके पर प्रधान सलविंदर सिंह ने नई कार्यसमिति की घोषणा की, जिसमें चेयरमैन गुरदयाल सिंह, वाइस चेयरमैन अरविंद सिंह, वरीय उपाध्यक्ष हरभजन सिंह, उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, महासचिव जोगा सिंह, कोषाध्यक्ष सुखदेव सिंह, सतपाल सिंह, मनजीत सिंह, स्टेज सचिव रविंद्र सिंह, एडिटर मनजीत सिंह, लखबीर सिंह, सरताज सिंह, प्रेस प्रवक्ता सतबीर सिंह सोमू, स्कूल सचिव सुखपाल सिंह, संयुक्त सचिव सतबीर सिंह, सचिव जसवीर सिंह, अमित सिंह, हरदेव सिंह, संतोष सिंह, मनदीप सिंह, लखबीर सिंह, सरताज सिंह, लंगर इंचार्ज गुरुदर्शन सिंह, सर्बजीत सिंह, सुखविंदर सिंह, देवेंद्र सिंह, इंदर सिंह, बलविंदर कौर साथ में 10 सलाहकार एवं 11 सदस्यों की कार्य साधक समिति का गठन किया गया।
अपने संबोधन में प्रधान भगवान सिंह ने नई कमेटी को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है कि पूर्व की तरह सभी को मिलाकर गुरु घर के कार्य करेंगे और समाज के उत्थान के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे.