फतेह लाइव, रिपोर्टर.


जमशेदपुर बार एसोसिएशन के सहयोग से कोर्ट परिसर में सिखों के पांचवें गुरु अर्जन देव जी की शहादत को समर्पित छबील लगाई गई. ह्युम पाइप गुरुद्वारा के बाबा हरजिंदर सिंह ने समस्त जीवों के कल्याण के लिए अरदास की. जिला एवं प्रधान न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा, पारिवारिक न्यायालय के न्यायाधीश अजीत सिंह, जीके तिवारी, योगेश प्रसाद सहित अतिरिक्त सत्र एवं जिला न्यायाधीश तथा न्यायिक दंडाधिकारी आदि आयोजन स्थल पहुंचे और हलवा चना और शरबत प्रसाद ग्रहण किया. इस मौके पर संगठन के पूर्व अध्यक्ष मनोरंजन दास, पूर्व अध्यक्ष तापस कुमार मित्रा, पूर्व अध्यक्ष लाला अजीत कुमार अंबस्ठ, पूर्व महासचिव अनिल कुमार तिवारी, पूर्व लोक अभियोजक पीएन गोप, सुशील जायसवाल, डीके विश्वास, निमाई चंद्र पांडा, सुधीर कुमार पप्पू, हरजीत सिंह, नोटरी अवतार सिंह, बोलाई पांडा आदि अधिवक्ता शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : भाजपा के नेतृत्व में शानदार सरकार बनेगी : काले, कहा मेरा जीवन पार्टी के लिए समर्पित
वरीय अधिवक्ता मलकीत सिंह सैनी, अमरजीत कौर विश्वास, राजीव सैनी, एसएम राजू, नरेंद्र सिंह, नंदकिशोर, धर्मेंद्र कुमार सिंह, अनिल शर्मा, जगदीप सिंह सैनी, चरणजीत सिंह सैंटी, कुलविंदर सिंह, मनविंदर सिंह, लक्ष्मी पाण्डेय आदि आदि वक्ताओं के साथी मनविंदर सिंह अमृत कौर आदि का सक्रिय सहयोग रहा. कुलविंदर सिंह के अनुसार सन 1606 ईस्वी में मुगल बादशाह जहांगीर के आदेश पर यशा कानून के तहत गुरु अर्जन देव जी को गरम तवे पर बैठाकर तथा उनके शरीर पर उबलता हुआ पानी तथा गर्म रेत डालकर शहीद कर दिया गया था. उन्होंने ईश्वर की रजा को स्वीकार किया था और शिष्यों को यही संदेश दिया कि अडिग रहकर राष्ट्र धर्म स्वाभिमान की रक्षा करनी है.