फतेह लाइव रिपोर्टर


चतरा के गिद्धौर थाना क्षेत्र से एक एक सनसनी खेज खबर आ रही है. जहां फुटबॉल मैदान के पश्चिमी हिस्से में महुआ के पेड़ से साड़ी के फंदे से लटकती हुई महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया है सुबह-सुबह जंगल की ओर जाने वाले लोगों ने देखा और पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है पुलिस मामले की छानबीन में लग गई है.
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे गिद्धौर थाना प्रभारी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि मृतका की पहचान 25 वर्षीय ललिता देवी के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, छह महीने पहले महिला की शादी चौपारण थाना क्षेत्र के यहुरि नावाडीह में हुई थी। ललिता गिद्धौर थाना क्षेत्र के बांय गांव की रहने वाली थी। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला का शव महुआ के पेड़ से साड़ी के फंदे से लटका पाया गया है। फिलहाल, इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है। मृतका के परिजनों के आने के बाद ही विस्तृत जानकारी मिल पाएगी.